Sri Lanka beat Ireland: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सुपर-12 राउंड के मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने आयरलैंड (Ireland) को करारी शिकस्त दी. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका ने 5 ओवर बाकी रहते ही यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया. सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे.


आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और दूसरे ही ओवर में वह महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान के पवेलियन लौटते ही नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 25 गेंद पर 34 रन की शानदार पारी खेली. हैरी टेक्टर ने भी 45 रन बनाए. उन्होंने उन्होंने इसके लिए 42 गेंदों का सामना किया. इन दोनों के अलावा अन्य कोई आयरिश बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सका.


लोरकन टकर (10), कर्टिस केम्पर (2), जॉर्ज डॉकरेल (14), गेराथ डिलेनी (9), मार्क एडेर (0) सस्ते में पवेलियन लौटे. सिमी सिंह (7) और बैरी मैक्कार्थी (2) नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और महीष तीक्षणा ने 2-2 विकेट चटकाए. बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू, चमिका और धनंजय डिसिल्वा को 1-1 विकेट मिले.


15 ओवर में ही जीत गई श्रीलंका
श्रीलंका को यह छोटा सा लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और धनंजय डिसिल्वा ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 63 रन जोड़ डाले. धनंजय (31) के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस ने चरिथ असलंका के साथ मिलकर श्रीलंका को आसान जीत दिला दी. कुसल मेंडिस ने 43 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं चरिथ असलंका ने 22 गेंद पर 31 रन बनाए. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहले पायदान पर न्यूजीलैंड काबिज है.


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK in T20I: टी20 क्रिकेट में अब तक 11 बार हुई भारत-पाक की टक्कर, जानिए इन मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े


IND vs PAK: अक्षर या अश्विन? जानें प्लेइंग-11 में कौन होगा टीम इंडिया का दूसरा स्पिनर