IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारत और पाकिस्तान (IND  vs PAK) के बीच मुकाबला होगा. यह बड़ा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम पहले भी टी20 मुकाबले खेल चुकी है. यहां टीम इंडिया ने चार मैच खेले हैं. यहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी दमदार रहा है. वहीं, पाकिस्तान की टीम इस मैदान पर अनुभव और सक्सेस रेट के मामले में टीम इंडिया से बहुत पीछे है. 


ऐसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे पहला टी20 मुकाबला ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. 1 फरवरी 2008 को हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को एकतरफा शिकस्त दी थी. यहां ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता था. इसके बाद यहां हुए अगले दो मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे हैं. भारत ने एक मैच 8 विकेट से जीता है, वहीं दूसरा मैच 27 रन से अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला बेनतीजा रहा है. यानी भारत का रिकॉर्ड मेलबर्न में दमदार रहा है. उसे दो में जीत और एक में हार मिली है.


पाकिस्तान ने MCG पर खेला है महज एक मैच
पाकिस्तान की टीम ने इस मैदान पर महज एक मुकाबला खेला है. 5 फरवरी 2010 को हुए इस मैच में पाक गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 127 रन पर ऑलआउट कर दिया था लेकिन फिर भी वह जीत दर्ज नहीं कर सकी थी. पाक टीम निर्धारित ओवर में महज 125 रन ही बना सकी थी और मुकाबला 2 रन से हार गई थी.


MCG पर विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
विराट कोहली ने इस मैदान पर तीन टी20 मैच खेले हैं. यहां उन्होंने दो बार नाबाद रहते हुए 90 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 157.89 रहा है. प्रवीण कुमार यहां सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे हैं. प्रवीण ने दो मैचों में 36 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK in T20I: टी20 क्रिकेट में अब तक 11 बार हुई भारत-पाक की टक्कर, जानिए इन मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़े


IND vs PAK: अक्षर या अश्विन? जानें प्लेइंग-11 में कौन होगा टीम इंडिया का दूसरा स्पिनर