R Ashwin or Axar Patel: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 (Team India's Playing11) में जिस तरह ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक विकेटकीपर बल्लेबाज को चुनने का फैसला बेहद कठिन साबित हो रहा है, ठीक वैसे ही अक्षर पटेल (Axar Patel) और आर अश्विन (R Ashwin) में से एक स्पिनर को सिलेक्ट करने का निर्णय भी टीम प्रबंधन के लिए आसान नहीं होगा.
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल पहली पसंद हैं, लेकिन उनके अलावा दूसरा स्पिनर कौन रहेगा, यह अब तक साफ नहीं है. बाएं हाथ के गेंदबाज अक्षर पटेल जहां पिछले कुछ मुकाबलों में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर प्लेइंग-11 के लिए दावेदारी ठोंक रहे हैं, वहीं दाएं हाथ के गेंदबाज आर अश्विन का अनुभव भी नकारा नहीं जा सकता है. बहरहाल, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में आर अश्विन ही बाजी मारते नजर आ रहे हैं.
पाक के खिलाफ प्लेइंग-11 में अश्विन को मिल सकती है जगह दरअसल, पाकिस्तान टीम में बाएं हाथ के तीन बल्लेबाज मौजूद हैं. फखर जमां, मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने किसी बाएं हाथ के स्पिनर को खिलाना महंगा पड़ सकता है. इसीलिए अक्षर पटेल पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-11 में शायद ही जगह बना पाएं. हालांकि अन्य मैचों में अक्षर पटेल जरूर आर अश्विन को पछाड़ सकते हैं.
कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11?भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या की जगह सुनिश्चित हैं तो वहीं मौजूदा लय के मामले में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत से आगे हैं. वैसे पंत की दावेदारी को नकारा नहीं जा सकता. वह भारतीय बल्लेबाजी के शीर्ष छह में बाएं हाथ के इकलौते बल्लेबाज है ऐसे में अगर कार्तिक और पंत दोनों को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है, तो भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या को पांचवें गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.
अगर ऐसा होता है तो टीम केवल एक स्पिनर (युजवेंद्र चहल) के साथ मैदान में होगी, लेकिन अगर पंत बाहर होते हैं तो अक्षर या अश्विन में से किसी एक को जगह मिलेगी. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह सिंह की टीम में जगह तय लग रही है.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी