Legends League Cricket: भारत में खेली जा रही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स के बीच हुआ झगड़ा बीती रात से ही सुर्खियों में है. गौतम गंभीर और श्रीसंथ के बीच हुए इस विवाद ने सभी का ध्यान खींचा है. क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक, हर कोई टी20 वर्ल्ड कप 2007 विजेता टीम के इन दो सदस्यों के मैदान में बर्ताव से हैरान भी है और दुखी भी. इन सब के बीच अब एलएलसी ने भी इस विवाद पर निराशा जाहिर की है. लीग की तरह से यह भी कहा गया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.


एलएलसी के कोड ऑफ कंडक्ट एंड एथिक्स कमेटी के चीफ सैयद किरमानी और सीईओ रमन रहेजा ने इस विवाद पर बयान जारी किया है. इस आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एलएलसी मैच के दौरान जिस घटना की चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है, वह एलएलसी की आचार संहिता का उल्लंघन है और एलएलसी के इन नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी.


क्या बोले एलएलसी कोड ऑफ कंडक्ट एंड एथिक्स कमेटी के चीफ?
पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने कहा है, एलएलसी क्रिकेट के साथ-साथ खेल भावना को बनाए रखने का प्रयास करता है. इसीलिए वह आचार संहिता के उल्लंघन पर आंतरिक जांच करेगा. मैदान के अंदर और बाहर होने वाले किसी भी दुर्व्यवहार से सख्ती से निपटा जाएगा. इसमें सोशल मीडिया पर हुई गतिविधियां भी दायरे में होगी. एलएलसी के नियमों में साफ तौर पर कहा गया है कि लीग, खेल भावना और जिस टीम का वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उसे बदनाम करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ हर संभव एक्शन लिया जाएगा.


क्या बोले एलएलसी सीईओ?
रमन रहेजा ने अपने बयान में कहा है, एलएलसी अनुबंधित सभी खिलाड़ी शर्तों से बंधे हुए हैं. कुछ गलत हुआ है तो निर्धारित कार्रवाई होनी तय है. हम अनुबंध के उल्लंघन के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे. दुर्भाग्य से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना की तस्वीरें और वीडियो इस टूर्नामेंट के रोमांचक सीजन से ध्यान हटाकर नेगेटिव सुर्खियां बटोर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि लीग पर ही ध्यान बनाना है. इसीलिए संबंधित कमेटी इस मामले में पूरी जांच के बाद कार्रवाई करेगी.


क्या है पूरा माजरा?
6 दिसंबर 2023 की रात सूरत के को लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान इंडियन कैपिटल्स के गौतम गंभीर और गुजरात जायंट्स के श्रीसंथ आपस में उलझ गए. दोनों के बीच देर तक बहस हुई. साथी क्रिकेटर्स और अंपायरों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. बात यहीं खत्म नहीं हुई. श्रीसंत ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए गौतम गंभीर पर कई विवादित बयान भी दिए.


यह भी पढ़ें...


Warner-Jonson Controversy: 'दोनों को एक कमरे में लाओ और...' वॉर्नर-जॉनसन विवाद में कूदे रिक पोंटिंग