Irfan Pathan: आजकल संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स के बीच में लेजेंड्स क्रिकेट लीग खेली जा रही है. इसी टूर्नामेंट में बुधवार को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच एक मैच हुआ. इस मैच के दौरान इंडिया कैपिटल्स के बल्लेबाज गौतम गंभीर और गुजरात जायंट्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे श्रीसंत के बीच बहसबाजी हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, और फिर बात काफी बढ़ गई.


श्रीसंत ने गंभीर पर लगाया आरोप


गुरुवार की सुबर श्रीसंत ने एक लाइव वीडियो में आकर गौतम गंभीर के ऊपर आरोप लगाए कि उन्होंने मैच के दौरान श्रीसंत के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इन सभी घटनाओं के बाद गौतम गंभीर ने भी बिना नाम लिए एक रहस्यमयी पोस्ट किया, और फिर इरफान पठान ने भी गंभीर के पोस्ट का समर्थन करते हुए रिप्लाई किया है. 


दरअसल, मैच के दौरान हुई घटना के बाद श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लाइव वीडियो किया, जिसमें उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर उन्हें बार-बार फिक्सर कह रहे थे, और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भी फिक्सर कह रहे थे, जबकि मैंने सिर्फ उनसे इतना कि तुम क्या कह रहे हो. श्रीसंत ने बताया कि वह हंस रहे थे, और उन्होंने गंभीर के लिए किसी भी तरह के गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया.


गंभीर के पोस्ट का इरफान ने किया सर्मथन


हालांकि, इस वीडियो के आने के बाद गौतम गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में गंभीर की एक तस्वीर थी, जिसमें वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ गंभीर ने कैप्शन में लिखा कि, "जब दुनिया सिर्फ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हो, आप सिर्फ हंसते रहे." गौतम गंभीर ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम मेंशन नहीं किया, लेकिन फैन्स ने रिप्लाई में बताया कि ये बात श्रीसंत के लिए ही लिखी गई है.  गौतम गंभीर के इस पोस्ट पर भारत के एक अन्य पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी आ गए. उन्होंने गंभीर का समर्थन करते हुए इसी पोस्ट में रिप्लाई किया कि, "हंसी ही सबसे अच्छा जवाब है भाई."




 


यह भी पढ़ें: भयंकर लड़ाई के बाद श्रीसंत ने गौतम पर लगाया गंभीर आरोप, बताया मैदान पर क्या-क्या कहा