Ricky Ponting On Warner-Jonson Controversy: डेविड वॉर्नर पर मिचेल जॉनसन द्वारा की गई कमेंट इस पूरे हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सुर्खियां बनी रही. अभी भी इस पर एक के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के बयान सामने आ रहे हैं. ताजा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब इस मामले को और मीडिया में उछालने से रोकने के लिए एक उपाय सुझाया है. उन्होंने वॉर्नर और जॉनसन को एक कमरे में बिठा कर दोनों के बीच बातचीत से मामला शांत करने के लिए मध्यस्थता करने की इच्छा जताई है.


सनराइज से बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा है, 'मुझे अब किसी न किसी स्तर पर इन दोनों लोगों के बीच आना होगा. लगता है कि इन दोनों को एक कमरे में लाने के लिए मुझे मध्यस्थ बनने की जरूरत है. मीडिया में इस मामले को उछालने की बजाय इन दोनों को एक-दूसरे से बातचीत कर इस मुद्दे को रफा-दफा करना चाहिए.'


पोटिंग कहते हैं, 'यह दोनों लोग बहुत ही गुस्सैल हैं और हम जानते हैं कि यह जो मामला सामने आया है, यह 6 से 8 महीने पुराना है. एशेज सीरीज के लिए सेलेक्शन के वक्त से यह विवाद शुरू हुआ. यह इसलिए आगे बढ़ता रहा क्योंकि दोनों ने आमने-सामने बैठकर इस पर बात नहीं की. मैं चाहता हूं कि अब ऐसा हो.'


यह है पूरा मामला?
डेविड वॉर्नर टेस्ट मैचों से संन्यास लेने का ऐलान कर चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज उनकी आखिरी टेस्ट श्रृंखला है. इसी को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने एक आर्टिकल के जरिए वॉर्नर पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था कि सैंड पेपर मामले के दोषी वॉर्नर को सम्मान पूर्वक हीरो वाली विदाई क्यों मिल रही है? जॉनसन ने यह भी लिखा था कि खराब फार्म के बावजूद भी वॉर्नर को टेस्ट टीम में जगह क्यों दी गई? जॉनसन की इन टिप्पणियों के बाद यह मामला अब तक गर्माया हुआ है.


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रोहित शर्मा को भी मिला निमंत्रण! इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले है कार्यक्रम