Bhuvneshwar Kumar:  भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच रविवार रात को हुए टी20 मुकाबले में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब मैच की पहली ही गेंद की रफ्तार 201 किमी/घंटा मापी गई. यह गेंद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने फेंकी थी. यही नहीं इसी ओवर में उनकी एक और गेंद की रफ्तार 208 किमी/घंटे आंकी गई. स्पीडोमीटर (Speedometer) में तकनीकी खराबी की वजह से इन गेंदों की रफ्तार 200 से ज्यादा आ रही थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर स्पीडोमीटर को लेकर खूब मीम बने.


उमरान मलिक के गेंदबाजी करने से पहले ही स्पीडोमीटर के आउट ऑफ कंट्रोल होने पर क्रिकेट फैंस ने खूब मजे लिए. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने भुवनेश्वर कुमार को दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज की उपाधि दे डाली. यहां कोई शोएब अख्तर को उनकी सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड टूटने को लेकर ट्रोल कर रहा था तो कोई लिख रहा था कि भुवनेश्वर के आगे कौन उमरान मलिक और कौन शोएब अख्तर?


















बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है. वह 161.3 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं. भारत के उमरान मलिक को अख्तर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार माना जा रहा है. मलिक IPL के इस सीजन में 157 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं.


टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे
इस मैच में आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 रन पर ही अपने तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को खो दिया था. यहां से हैरी टेक्टर ने 33 गेंद पर ताबड़तोड़ 64 रन जड़कर आयरिश टीम को 100 का आंकड़ा पार कराया.  बारिश से प्रभावित 12-12 ओवर्स के इस मैच में आयरलैंड ने 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने दीपक हुडा (47), इशान किशन (26) और हार्दिक पांड्या (24) की तेज तर्रार पारियों की बदौलत आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.


यह भी पढ़ें..


ये 5 खिलाड़ी रहे Ranji Tropy 2022 की खोज, कोई बल्लेबाजी में छाया तो किसी ने गेंदबाजी में कहर बरपाया


Salman Butt ने Shahid Afridi के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, 15 साल पहले बस में हुआ था विवाद