WI vs BAN 2022: बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है, लेकिन बंग्लादेशी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी है. दरअसल, वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बंग्लादेश (Bangladesh) की पूरी टीम महज 234 रनों पर सिमट गई. अब टीम के हेड कोच रसेल डॉमिंगो (Russell Domingo) ने अपने बल्लेबाजों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बंग्लादेशी बल्लेबाज लगातार निराश कर रहे हैं, यह अच्छे संकेत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अब बंग्लादेशी बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछने का वक्त आ गया है.


'यह 250 पर ऑल आउट होने वाली विकेट नहीं थी'


बंग्लादेशी हेड कोच रसेल डॉमिंगो (Russell Domingo) ने कहा कि हमारे खिलाड़ी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. यह विकेट ऐसी थी, जिस पर रन बनाना चाहिए था, यह 250 पर ऑल आउट होने वाली विकेट नहीं थी. उन्होंने कहा कि अगर साझेदारी (Partnership) नहीं हुई होती तो हम 190 पर सिमट जाते. रसेल डॉमिंगो (Russell Domingo) ने कहा कि वेस्टइंडीज (West Indies) लगातार बढ़िया क्रिकेट खेल रही है और यह दिखा रही है कि वह हमसे बेहतर टीम है.


'वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों से हम सीख सकते हैं'


रसेल डॉमिंगो (Russell Domingo) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाजों से हम सीख सकते हैं, उन्होंने दिखाया कि किस तरह से बल्लेबाजी करना चाहिए. गौरतलब है कि सीरीज के पहले टेस्ट में भी बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम दोनों पारियों में 250 के स्कोर तक पहुंच पाई थी. दरअसल, बंग्लादेश (Bangladesh) की टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 103 रनों पर सिमट गई थी.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 2022: रोहित शर्मा के फिट नहीं होने पर विराट कोहली हो कप्तान, सोशल मीडिया पर फैंस की डिमांड


IND vs IRE, 1st T20 Live: आयरलैंड का तीसरा विकेट गिरा, आवेश ने डेलानी को किया आउट