टेस्ट के बाद अब लिमिटिड ओवर्स में भी इंग्लैंड की टीम को नया कप्तान मिल सकता है. खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) इंग्लैंड टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. मोर्गन जल्द ही आधिकारिक तौर पर इस फैसले का एलान कर सकते हैं. जोस बटलर के अलावा मोइन अली (Moeen Ali) इंग्लैंड का अगला कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं. 


इयोन मोर्गन पिछले सात साल से इंग्लैंड की लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में कमान संभाल रहे हैं. मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही. लेकिन पिछले कुछ समय से मोर्गन का बल्ला बुरी तरह से नाकाम रहा है. नीदरलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज के दो मुकाबलों में मोर्गन खाता तक नहीं खोल पाए. इसके अलावा चोटिल होने की वजह से वो तीसरे मुकाबले में नहीं खेले. 


मोर्गन हमेशा ऐसा दावा करते रहे हैं कि जब उन्हें लगेगा कि वो अब इंग्लैंड की कप्तानी करने के लिए फिट नहीं हैं तो वो पीछे हट जाएंगे. पिछले कुछ वक्त से ऐसा ही देखने को मिल रहा है. अगस्त 2020 से मोर्गन ने वनडे और टी20 की 26 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है. 2019 वर्ल्ड कप के बाद से वो सिर्फ एक शतक लगाने में कामयाब रहे हैं.


मोइन अली भी रेस में शामिल


मोर्गन जल्द ही कप्तानी छोड़ने का एलान कर सकते हैं, क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र नया कप्तान चुनेगा. ईसीबी नए कप्तान को वर्ल्ड कप से पहले ठीक ठाक मौके देना चाहता है. ऐसा हो सकता है कि इंडिया के खिलाफ अगले हफ्ते से खेली जाने वाली सीरीज में ही इंग्लैंड की टीम को नया कप्तान मिल जाए.


फिलहाल लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में जोस बटलर इंग्लैंड का नया कप्तान बनने की रेस में आगे हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से शानदार फॉर्म में चल रहे मोइन अली का दावा भी बेहद मजबूत माना जा रहा है.


India Tour of England: प्रैक्टिस मैच के आखिरी दिन चमके शुभमन गिल, अश्विन ने भी की शानदार वापसी