Brian McMillan On Test and T20 Leagues: न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जब से दक्षिण अफ्रीकी टीम का एलान हुआ है, तब से क्रिकेट जगत में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन दो टेस्ट मैचों के लिए प्रोटियाज टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल है. इसके साथ ही टीम की कप्तानी भी अनकैप्ड खिलाड़ी को सौंपी गई है.


दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले का कारण यह है क्योंकि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी तो उसी दौरान दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग भी खेली जा रही होगी. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लगभग सभी बड़े खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे. खिलाड़ियों के द्वारा टेस्ट क्रिकेट की जगह टी20 लीग को प्राथमिकता देने पर ही यह बवाल मचा हुआ है.


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स लगातार इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं और खिलाड़ियों की प्राथमिकता पर सवाल उठा रहे हैं. इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ब्रायन मैकमिलन भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने देश के खिलाड़ियों को ही जमकर फटकार लगा दी है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि भारतीय खिलाड़ी किसी टी20 लीग के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ते.


क्या-क्या बोले मैकमिलन?
PTI से बातचीत करते हुए ब्रायन कहते हैं, 'उम्मीद करता हूं कि आज के क्रिकेटर्स अच्छा पैसा कमा रहे होंगे नहीं तो जिंदगी चलाना आसान नहीं. हमारे एक खिलाड़ी (हेनरिक क्लासेन) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है ताकि टी20 लीग खेल सके. मैं अब जान गया हूं कि एक देश को अपने खिलाड़ियों को कैसे चलाना चाहिए.'


ब्रायन कहते हैं, 'दुनिया सोचती है कि आपको सबसे पहले अपने देश को प्राथमिकता देनी चाहिए और भारत में यही होता है. आप देखेंगे कि कोहली व अन्य भारतीय खिलाड़ी अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. वह BBL खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ते. टेस्ट क्रिकेट खतरे में है लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी यह एक अल्टीमेट गेम है.'


यह भी पढ़ें...


SA20: आज से SA टी20 लीग का आगाज, 'भारत' की 6 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मुकाबले; जानें मैच टाइमिंग समेत इससे जुड़ी हर डिटेल