Newlands Pitch: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस साल की शुरुआत में केपटाउन में खेला गया मैच टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला रहा. यह मैच महज 642 गेंद तक चला यानी डेढ़ दिन में ही मैच का नतीजा निकल गया. खराब पिच के चलते यहां धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे थे. इसे लेकर अब ICC ने एक्शन लिया है. ICC ने केपटाउन में न्यूलैंड्स की पिच को 'असंतोषजनक' रेटिंग दी है और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है.

Continues below advertisement

केपटाउन टेस्ट में मैच के पहले ओवर से ही पिच पर अनियमित बाउंस नजर आया. तेज गेंदबाजों को सीम मुवमेंट भी बहुत ज्यादा मिला. यही कारण रहा कि मैच के पहले दिन ही कुल 23 विकेट गिर गए. यह मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में गया था. भारत ने इस मैच को जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की थी. मैच के दौरान और मैच के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस पिच की खूब आलोचना की थी.

मैच रेफरी ने रिपोर्ट में क्या लिखा?मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इस पिच को लेकर आईसीसी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा, 'न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल थी. पिच पर बाउंस बहुत ज्यादा तेज था. कई बार तो यह चेतावनी वाला रहा. इससे बल्लेबाजों को शॉट जमाने में मुश्किलें हुई. कई बार बल्लेबाजों के ग्लव्ज में गेंद पड़ी. ज्यादातर विकेट अजीबोगरीब बाउंस के कारण गिरे.'

Continues below advertisement

डिमेरिट पॉइंट मिलने से क्या होगा?ICC की ओर से पिच को चार तरह की रेटिंग दी जाती है- बहुत अच्छी, अच्छी, असंतोषजनक और अनफिट. अंसोषजनक रेटिंग मिलने पर एक डिमेरिट पॉइंट मिलता है तो अनफिट होने पर तीन रेटिंग पॉइंट दिए जाते हैं. अगर एक मैदान को 5 साल के पीरियड में 6 डिमेरिट पॉइंट मिल जाते हैं तो उस मैदान पर पूरे एक साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले जाने पर प्रतिबंध लग जाता है.

यह भी पढ़ें...

Keshav Maharaj: 'मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त', जानें दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर ने क्यों कही यह बात