IND vs SA in M Chinnaswamy Stadium: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ( in M Chinnaswamy Stadium) में होगा. यह महा मुकाबला कल (19 जून) शाम 7 बजे शुरू होगा. इसी मैच से सीरीज का नतीजा निकलेगा. पिछले दो मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से लेवल पर लाने वाली टीम इंडिया वैसे तो सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है लेकिन एम चिन्नास्वामी के मैदान पर उसका पिछला रिकॉर्ड थोड़ा डराने वाला है.


दरअसल, इस मैदान पर पहले भी भारत और दक्षिण अफ्रीका की आपस में भिड़ंत हो चुकी है. 22 सितंबर 2019 को दोनों टीमें इस मैदान पर टकराईं थीं. 3 साल पहले हुए इस मुकाबले में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.


महज 134 रन पर सिमट गई थी टीम इंडिया
एम चिन्नास्वामी स्टेडियमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. कोहली का यह फैसला मैच की शुरुआत में कुछ देर तक तो ठीक साबित हुआ लेकिन आठवें ओवर में शिखर धवन के रूप में 63 रन के कुल योग पर जब दूसरा विकेट गिरा तो बस विकटों की पतझड़ सी लग गई. हालत यह रही कि 6 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके. टीम इंडिया जैसे-तैसे 134 रन तक पहुंची थी.


9 विकेट से जीता था दक्षिण अफ्रीका
प्रोटियाज टीम ने 135 रन के इस छोटे से लक्ष्य का ताबड़तोड़ अंदाज में पीछा किया. क्विंटन डी कॉक की 52 गेंद पर 79 रन की पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम ने 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता था.


चिन्नास्वामी में 5 में से 3 मैच गंवा चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने अब तक यहां 5 टी20 मैच खेले हैं. इनमें भारत को तीन में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि यह मैदान टीम इंडिया के लिये उतना फायदेमंद साबित नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें..


Highest ODI Score: इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक


NED vs ENG: डेविन मलान ने जड़ा ऐसा छक्का कि झाड़ियों में गेंद खोजते रह गए नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, देखें वीडियो