ENG vs NED 1st ODI: इंग्लैंड (England) की क्रिकेट टीम ने एक बार फिर वनडे का सर्वोच्च स्कोर (Highest ODI Score) बना दिया है. नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन जड़ डाले. इससे पहले भी वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के नाम ही दर्ज था. चार साल पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट खोकर 481 रन बनाए थे.


टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना नीदरलैंड्स को पड़ गया भारी
इस मैच में नीदरलैंडस के कप्तान पीटर सीलार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मैच के दूसरे ही ओवर में जब नीदरलैंड्स के गेंदबाज शेन स्नैटर ने जेसन रॉय को महज 1 रन पर बोल्ड किया तो सीलार का यह फैसला सही लग रहा था. लेकिन इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने एक के बाद एक जो ताबड़तोड़ पारियां खेलीं, उससे सीलार का यह फैसला बेवकूफी भरा साबित हो गया. मैच में दूसरे विकेट के लिये फिल साल्ट और डेविड मलान ने 169 गेंद पर 222 रन की साझेदारी कर डाली. इसके बाद जब फिल साल्ट आउट हुए तो डेविड मलान और जोस बटलर के बीच महज 83 गेंद पर 174 रन की पार्टनरशिप हो गई. आखिरी की 32 गेंदों पर बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने 91 रन जोड़ डाले.


तीन बल्लेबाजों के शतक
इस मैच में इंग्लैंड की ओर से तीन बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शतक जड़े. फिल साल्ट ने 93 गेंद पर 122 रन की पारी खेली. वहीं डेविड मलान ने 109 गेंद पर 25 रन जड़े. जोस बटलर ने तो 70 गेंदों पर ही 162 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के जड़े. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद पर 66 रन बना डाले. यह तीसरी बार है जब वनडे क्रिकेट की एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ तीन-तीन शतक जमाए थे.


किसी ने 10 ओवर में 99 रन खाए तो किसी ने 108
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि किसी गेंदबाज का इकोनॉमी रेट 8 रहा तो किसी का 13 तक पहुंच गया. सबसे ज्यादा कुटाई फिलिप्पे बोइसेवेन की हुई. उन्होंने 10 ओवर में 108 रन दिए. शेन स्नेटर ने भी 10 ओवर में 99 रन खर्च किये. बास डी लीडे ने तो 5 ओवर में ही 65 रन दे डाले.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA Dream11 Prediction: चौथे मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, ड्रीम-11 में ये दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स  


Hardik Pandya: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद खत्म होने वाला था करियर, कैसे बने टीम इंडिया के कप्तान; जानें पूरा सफर