Ranji Trophy final: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कप्तानी वाली मुंबई (Mumbai) की टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) फाइनल में पहुंच चुकी है. दरअसल, रणजी ट्रॉफी इतिहास (Ranji Trophy history) में 47वीं बार मुंबई फाइनल में पहुंची है. वहीं, अब तक मुंबई 41 बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खिताब जीत चुकी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश (MP) की टीम भी फाइनल में पहुंची चुकी है. इस तरह अब मुंबई (Mumbai) और मध्य प्रदेश (MP) के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. मध्य प्रदेश ने सेमीफाइनल मैच में पश्चिम बंगाल को 174 रनों से हराकर फाइनल (Final) में अपनी जगह पक्की की.


मध्य प्रदेश के फाइनल में पहुंचने पर CM शिवराज ने दी बधाई


दरअसल, मध्य प्रदेश की टीम 88 साल के इतिहास में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. रणजी ट्रॉफी फाइनल में मध्य प्रदेश का मुकाबला 41 बार की चैंपियन मुंबई से होगा. मध्य प्रदेश के फाइनल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह टौहान ने अपने खिलाड़ियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा कि ''मध्यप्रदेश की टीम को Ranji Trophy 2022 के सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल पर 174 रनों की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई! शानदार खेल और जीत का यह सिलसिला जारी रहे, फाइनल में भी आप अपने उत्कृष्ट खेल से सबका दिल जीतें, यही शुभकामनाएं!.''


कुमार कार्तिकेय ने दूसरी पारी में 5 लिकेट लिए


इससे पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने पहली पारी में 341 रनों का स्कोर बनाया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri) ने 165 रनों की पारी खेली. जिसके जवाब में बंगाल (Bengal) की टीम महज 273 रनों पर सिमट गई. बंगाल (Bengal) के लिए मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने 102 रन बनाए. वहीं, शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 116 रनों का योगदान दिया. मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 281 रन बनाए. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 79 जबकि आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने 82 रनों की पारी खेली. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम महज 175 रन बनाकर आउट हो गई. मध्य प्रदेश के लिए कुमार कार्तिकेय (Kumar Karthikeya) ने 67 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


Ravi Ashwin: 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग, जब बॉल मुझे लगी तो मैथ्यू वेड ने बनाया मेरा मजाक'


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए