South Africa A vs India A 3rd unofficial Test Day 2: मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन (Mangaung Oval, Bloemfontein) में खेले जा रहे इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. 


पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 45 रन देकर चार विकेट और नवदीप सैनी ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं युवा सौरभ कुमार ने 52 रन देकर दो विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाज़ी में कप्तान हनुमा विहारी ने 170 गेंदो में 63 रनों की जुझारू पारी खेली. वहीं युवा ईशान किशन ने 141 गेंदो में नाबाद 86 रनों की पारी खेली. 


दक्षिण अफ्रीका-ए ने बनाए 268 रन


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली दक्षिण अफ्रीका-ए ने पहले दिन सात विकेट पर 249 रन बनाए थे. वहीं दूसरे दिन टीम सिर्फ 19 रन और जोड़ सकी. इस तरह मेज़बान टीम ने 268 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए सरेल एर्वी (Sarel Erwee) ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए.


पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल रहे फ्लॉप 


इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. वहीं तीन नंबर पर आए देवदत्त पडिकल भी आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने 28 रनों की पारी खेली. 55 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद हनुमा विहारी और सरफराज खान ने पारी को संभाला. 


लेकिन सरफराज 57 गेंदो में दो चौकों की मदद से सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय इंडिया-ए ने 92 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान हनुमा विहारी और ईशान किशन ने कमाल कर दिया. 


दोनों के बीच 115 रनों की साझेदारी हुई. किशन अब तक 12 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं विहारी ने छह चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा दीपक चाहर ने 10 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए लुथो सिम्पाला (Lutho Sipamla) ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.