IND vs SA Test Series 2021: न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया (Team India) जल्द ही दक्षिण अफ्रीका (SA) का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया. अगर टीम मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों को अगली सीरीज में मौका दिया, तो कई सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. चलिए जान लेते हैं कि आखिर कौन से सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है.


1. अजिंक्य रहाणे 


न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई थी. इस मैच में वे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. लंबे समय से रहाणे फ्लॉप चल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनकी जगह श्रेयस अय्यर या किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. हालांकि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद रहाणे का समर्थन किया था. 


2. ईशांत शर्मा 


तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जबकि दूसरे मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए. पिछले कुछ समय से ईशांत अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे. उनकी जगह टीम में आए मोहम्मद सिराज ने दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर तीन विकेट चटकाए. ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट ईशांत की जगह अगली सीरीज में सिराज को मौका दे सकता है. 


3. चेतेश्वर पुजारा


लंबे समय से चेतेश्वर पुजारा अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कई बार उन्हें टीम से बाहर करने की चर्चा हो चुकी है, लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट लगातार उन पर भरोसा जता रहा है. लेकिन आगामी सीरीज में पुजारा को टीम से बाहर किया जा सकता है. 


भारत के अफ्रीका दौरे का टेस्ट शेड्यूल 


भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: क्या साउथ अफ्रीका दौरे पर Rohit Sharma को मिलेगी वनडे टीम की कप्तानी? इस वजह से लगाए जा रहे कयास


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जानें किनको मिली जगह