IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दोनों टीमों के प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन से लेकर बैटिंग ऑर्डर तक कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में सबसे बड़ा कयास सलामी जोड़ी को लेकर लगाया जा रहा है. कई पूर्व क्रिकेटर्स यह कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल नहीं बल्कि शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. यह कयास गिल के हालिया शानदार फॉर्म के आधार पर लगाए जा रहे हैं.


शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों खूब जमकर चल रहा है. वनडे क्रिकेट में तो उनका बल्लेबाजी औसत चौंकाने वाला रहा ही है, साथ ही टी20 क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज ने हाल ही में शतक जड़ा है. पिछले साल खेले गए टेस्ट मैचों में भी वह केएल राहुल के मुकाबले बेहतर रहे हैं. ऐसे में सलामी जोड़ी के मामले में वह केएल राहुल को पछाड़ते नजर आ रहे हैं. 


शुभमन गिल की हालिया 12 अंतरराष्ट्रीय पारियों (टी20, वनडे, टेस्ट) की बात करें तो वह यहां 76.90 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 769 रन बना चुके हैं, इनमें एक दोहरा शतक और 4 शतक शामिल हैं. उधर, केएल राहुल थोड़े बेरंग नजर आ रहे हैं. वह पिछली 12 पारियों में महज 28.90 की औसत से 318 रन बना सके हैं. वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं.


शुभमन गिल और केएल राहुल के वर्तमान आंकड़ों को देखें तो कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल के मुकाबले शुभमन गिल पर ज्यादा भरोसा कर सकते हैं. टॉप ऑर्डर में भारतीय टीम इनफॉर्म बल्लेबाज को ही मौका देना चाहेगी ताकि अच्छी शुरुआतक मिल सके. ऐसे में लगभग यह तय माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग आएंगे.


क्या मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे केएल राहुल?


केएल राहुल हाल ही में वनडे सीरीज में 5वें नंबर पर खेलते दिखाई दिए थे. बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाने के कारण उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी दी गई थी. उन्होंने 5वें नंबर पर आकर अच्छा प्रदर्शन भी किया था. ऐसे में संभव है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 5वें क्रम पर आएं. वैसे, टीम इंडिया के पास इस पॉजिशन के लिए सूर्यकुमार यादव का भी नाम है. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम इस क्रम पर किसे मौका देती है.


यह भी पढ़ें...


Mahesh Pithiya: जूनागढ़ के एक किसान का बेटा किस तरह बना ऑस्ट्रेलियाई टीम का मददगार, ऐसी है पूरी कहानी