India vs Australia 1st Test, Five Players Who Watch Out For: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को टेस्ट क्रिकेट में सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक माना जाता है. जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ है, मैदान पर कुछ यादगार पल और शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत वर्तमान में आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में क्रमश: नंबर एक और दो स्थान पर हैं. 9 फरवरी को नागपुर में जब दोनों दिग्गज टीमें आपस में भिड़ेंगी तो देखना दिलचस्प होगा कि किसका पलड़ा भारी रहेगा. एक नज़र डालिये उन पांच खिलाड़ियों पर, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं. 


1- विराट कोहली


पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. भले ही पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से इतने रन नहीं निकले हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में सफेद गेंद के क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि जब किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो अपने पुराने अंदाज में नज़र आएंगे या नहीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के नाम 20 मैचों में 48.05 की औसत से 1682 रन हैं, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. 


2- रवींद्र जडेजा


घुटने की चोट के कारण अगस्त 2022 से एक्शन से दूर रहे रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में मजबूत वापसी करना चाहेंगे. उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी भी मध्य क्रम में स्थिरता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण होगी. गेंद और बल्ले के अलावा वह अपनी फील्डिंग से भी विरोधी टीम को पस्त कर सकते हैं. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक 12 टेस्ट मैचों में 18.85 की औसत पर 63 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. 


3- शुभमन गिल


शुभमन गिल सीमित ओवरों की सीरीज में अपने शानदार फॉर्म को देखते हुए इस साल की बॉर्डर गावस्कर में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. उन्होंने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ विजयी टेस्ट शतक लगाया और जनवरी में अपना पहला वनडे दोहरा शतक बनाया. पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस युवा बल्लेबाज़ ने तीन मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए, जिसमें गाबा में 91 का उच्चतम स्कोर था. 


4- स्टीव स्मिथ


स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. साथ ही वह प्रभावशाली फॉर्म में भी हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज में उन्होंने चार पारियों में 231 रन बनाए. आगामी सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के लिए स्मिथ को पछाड़ना आसान नहीं होगा. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का बल्ला खूब चलता है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 8647 रन बनाए हैं और उनका औसत 60.9 का है. 


5- नैथन ल्योन


सीनियर ऑफ स्पिनर नैथन ल्योन भारतीय पिचों पर काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं. 35 साल का यह स्पिनर पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा हो सकता है. ल्योन ने 115 टेस्ट मैचों में 460 विकेट चटकाए हैं. साथ ही वह किंग कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सात बार आउट कर चुके हैं.