Virat Kohli Trending Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों पर फैंस की निगाहें रहेंगी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो में विराट कोहली आंखों पर पट्टी बांधकर बैटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा पूर्व कप्तान आखों पर पट्टी बांधकर सही निशाना लगाया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि बाबर आजम कभी इस तरह नहीं कर सकते. फैंस लगातार विराट कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.






नागपुर टेस्ट के लिए तैयार दोनों टीमें


बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद 17 फरवरी से 21 फरवरी तक दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट का आयोजन 1 मार्च से 5 मार्च तक धर्मशाला में होगा. वहीं चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मुंबई, दूसरा वनडे विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे चेन्नई में खेला जाएगा. यह मैच 22 मार्च को आयोजित होगा. फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के पास है.


ये भी पढ़ें-


WIPL 2023: वीमेन्स प्रीमियर लीग की टीमों के लिए बने नए नियम, जानें फाइनल में पहुंचने का क्या होगा समीकरण


VIDEO: 'Baby Calm Down' गाने पर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने किया डांस, वीडियो देख फैंस कर रहे तारीफ