Shikhar Dhawan On MSD & VIRAT KOHLI: महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली बतौर कप्तान खासे कामयाब रहे. हालांकि, दोनों का अंदाज बेहद अलग था. महेन्द्र सिंह धोनी बेहद ठंडे मिजाज के थे, तो विराट कोहली अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. अब टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन ने महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, शिखर धवन ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने करियर का आगाज किया था, साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में खेले. इसके अलावा शिखर धवन और विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में साथ-साथ खेले.


'महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली का अंदाज अलग-अलग, लेकिन...'


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में शिखर धवन ने कहा कि बतौर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली का अंदाज अलग-अलग है. मैं दोनों की कप्तानी में खेला, मेरा दोनों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. मेरा मानना है कि दोनों शानदार क्रिकेटर हैं. महेन्द्र सिंह धोनी फील्ड पर ठंडे मिजाज और अच्छे फैसले के लिए जाने जाते हैं. ग्राउंड पर हालात जैसे हो, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी का अपना अंदाज है, वह बेहद ठंडे मिजाज से फैसले लेते हैं.


विराट कोहली की कप्तानी पर क्या बोले शिखर धवन?


शिखर धवन का मानना है कि विराट कोहली युवाओं के लिए अच्छा माहौल बनाकर रखते हैं. टीम के खिलाड़ी एनर्जी से भरे रहते हैं. विराट कोहली बतौर कप्तान युवा खिलाड़ियों को आगे करते रहे. उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को खूब मौके मिले. इसके अलावा उन्होंने फिटनेस को प्राथमिकता दी. विराट कोहली ने फिटनेस के मामले में बड़ा उदाहरण पेश किया. वह अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत करते हैं. साथ ही उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों की फिटनेस बेहतर करने में मदद की.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: 'टीम इंडिया के टी20 सेटअप में शुभमन गिल को पीछे छोड़ चुके हैं यशस्वी जयसवाल...; आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान


Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर बने डीपफ़ेक वीडियो का शिकार, मास्टर ब्लास्टर ने सरकार से की ये गुजारिश