Aakash Chopra On Yashasvi Jaiswal: अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर टी20 में यशस्वी जयसवाल ने 34 गेंदों पर 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 5 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, इस इनिंग के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जयसवाल पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया की टी20 सेटअप में यशस्वी जयसवाल अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल से आगे निकल चुके हैं. 


'यशस्वी जयसवाल शुभमन गिल से आगे निकल गए हैं'


आकाश चोपड़ा ने कहा कि यशस्वी जयसवाल लगातार आगे बढ़ रहा है. अगर आप यशस्वी जयसवाल को अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाएंगे तो आपको लगेगा कि यह ठीक नहीं है. वह लगातार रन बना रहे हैं, आप उसे बाहर बैठा नहीं सकते. यशस्वी जयसवाल शुभमन गिल से आगे निकल गए हैं. दरअसल, शुभमन गिल की स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन यशस्वी जयसवाल आसानी से बड़े शॉट लगाने में कामयाब हो रहे हैं. लिहाजा, भारतीय टीम की टी20 सेटअप में शुभमन गिल के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं.


क्या कहते हैं कि यशस्वी जयसवाल के आंकड़ें?


आंकड़ें बताते हैं कि यशस्वी जयसवाल ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की है. यशस्वी जयसवाल ने 4 टेस्ट मैचों में 45.14 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं. जबकि भारत के लिए 16 टी20 मैचों में यशस्वी जयसवाल ने 35.57 की एवरेज से 498 रन बनाए हैं. वहीं, यशस्वी जयसवाल की स्ट्राइक रेट 163.81 की रही है. रविवार को इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने 34 गेंदों पर 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 5 चौके और 6 छक्के लगाए.


ये भी पढ़ें-


Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर बने डीपफ़ेक वीडियो का शिकार, मास्टर ब्लास्टर ने सरकार से की ये गुजारिश


T20 World Cup 2024: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा के लिए खतरा बने शिवम दुबे? हर मैच के साथ वर्ल्ड कप के लिए ठोक रहे दावा