IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में शिवम दुबे ने लाजवाब पारियां खेली. मोहाली टी20 में उन्होंने दो ओवर में महज 9 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया और बाद में 40 गेंद पर 60 रन जड़ते हुए टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई. और अब इंदौर टी20 में भी उन्होंने एक विकेट निकाला और 32 गेंद पर 63 रन जड़ डाले. शिवम दुबे की इन बैक टू बैक दो लाजवाब परफॉर्मेंस ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए रेस में काफी आगे कर दिया है.


शिवम दुबे यहां हार्दिक पांड्या का विकल्प नजर आए. वह मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी करते हैं और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना भी जानते हैं. जिस तरह से उन्होंने पिछले दोनों मुकाबलों में हरफनमौला प्रदर्शन किया है, उसने निश्चित तौर पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ताओं की नजर में ला दिया होगा.


अगर शिवम दुबे आगे आईपीएल के दौरान भी इसी तरह से परफॉर्मेंस करते हैं तो उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय हो सकता है. ऐसे में वह तीन खिलाड़ियों की राह में आड़े आ सकते हैं. उनकी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में एंट्री से ईशान किशन, तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ सकता है.


दरअसल, टीम इंडिया में इस समय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड सेलेक्शन के लिए हर एक स्थान के लिए दो से तीन नाम है. ऐसे में हर खिलाड़ी के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाना बड़ी चुनौती होगा. केवल कुछ ही खिलाड़ी हैं जिनका स्थान अभी टी20 वर्ल्ड कप में लगभग पक्का माना जा रहा है.


क्यों ईशान, श्रेयस और तिलक की हो सकती है छुट्टी?
जहां तक शिवम दुबे की बात है तो अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में लिया जाता है तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में चौथे से छठे बल्लेबाजी क्रम के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ओपनिंग स्लॉट रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल/ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल के लिए बुक है. इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं और चौथा क्रम सूर्यकुमार यादव का है. इसके बाद पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या आते हैं. यहां छठे और सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे नाम है. ऐसे में अगर शिवम दुबे को यहां विकल्प के तौर पर चुना जाता है तो निश्चित तौर पर श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और तिलक वर्मा की छुट्टी तय है.


IPL 2022 से बदला गियर
शिवम दुबे ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर नवंबर 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन बैक टू बैक खराब परफॉर्मेंस के बाद यह खिलाड़ी नियमित तौर पर टीम इंडिया में जगह नहीं बना सका. हालांकि आईपीएल के पिछले दो सीजन में दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें फिर से टीम इंडिया में जगह दिलाई और अब यह खिलाड़ी कुछ हद तक नियमित प्रदर्शन कर रहा है.


आईपीएल 2022 में शिवम ने 28.90 की बल्लेबाजी औसत 156 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके बाद आईपीएल 2023 में उन्होंने 16 मैचों में कुल 418 रन जड़े. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 38 और स्ट्राइक रेट 158 रहा. उन्होंने इस दौरान चौके कम और छक्के ज्यादा लगाए. आईपीएल 2023 में 12 चौके और 35 छक्के जड़े. आईपीएल में इस धमाकेदार प्रदर्शन का फायदा शिवम को मिला और वह बीते साल से लगातार टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का हिस्सा बनते रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 कब और कहां? जानें मैदान से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी डिटेल