Bangladesh Premier League: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अक्सर मैदान पर गुस्सा करते देखा गया है. कभी वह खिलाड़ियों पर झल्लाते नजर आते हैं तो कभी अंपायरों से उनकी भिड़ंत हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के एक मैच के दौरान दूसरी पारी शुरू होने के पहले उनके और अंपायरों के बीच लंबी बहस चली. इस बहस के चलते तीन मिनट तक गेंद नहीं फेंकी जा सकी.


यह वाकया रंगपुर राइडर्स और फार्च्यून बारीशाल के मैच के दौरान देखा गया. शाकिब बारीशाल की टीम के कप्तान हैं. इस मैच में रंगपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे. यहां जब बारीशाल की टीम टारगेट चेज़ करने उतरी तो गेंद फेंके जाने से पहले स्ट्राइक कौन लेगा, इसे लेकर अंपायर और शाकिब उलझ पड़े. 


दरअसल, दूसरी पारी के दौरान चतुरंगा डिसिल्वा स्ट्राइक ले रहे थे, तभी शाकिब ने बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर अनामुल हक को स्ट्राइक लेने के लिए कहा. वह शुरू में तो बाउंड्री पर खड़े होकर ही इशारे करते रहे लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह मैदान में घुस गए. यहां अंपायर ने उन्हें नियम समझाए और साफ किया कि डिसिल्वा ही स्ट्राइक लेंगे. इस दौरान रंगपुर राइडर्स के खिलाड़ियों ने भी शाकिब के इस बर्ताव की अंपायर से शिकायत की. इस पूरे दौरान लगभग 3 मिनट तक खेल रूका रहा.






दो दिन पहले ही अंपायर द्वारा वाइड बॉल नहीं देने पर शाकिब अल हसन झल्ला पड़े थे. उस दौरान भी अंपायर और शाकिब के बीच लंबी बहस चली थी. उस मुकाबले में बारीशाल को हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि यह मुकाबला फॉर्च्यून बारीशाल के पक्ष में गया. बारीशाल ने इब्राहिम जादरान और मेहदी हसन की पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.


यह भी पढ़ें...


Fab Four: टेस्ट क्रिकेट में जो रूट और स्टीव स्मिथ से बहुत पिछड़ चुके हैं विराट, अब विलियमसन भी निकलने वाले हैं आगे