Australia Test Squad Against India: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित 18 सदस्सीय टीम में 22 साल के युवा स्पिनर टॉड मर्फी को शामिल किया गया है. फिलहाल स्टार बॉलर मिचेल स्टार्क और धांसू ऑलराउडर कैमरून ग्रीन की चोट चिंता विषय बनी हुई है. ग्रीन को जहां सीरीज के शुरुआती मुकाबले में टीम में शामिल किया गया है. वहीं मिचेल स्टार्क नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे. ग्रीन और स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. 


कंगारू टीम में शामिल 4 स्पिनर


भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कंगारू टीम में 4 स्पिनर्स को शामिल किया गया है. ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी धूम मचाई. उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई. ऑस्ट्रेलिया के पूरे स्क्वॉड पर नजर डाली जाए तो टॉड मर्फी, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन और नाथन लियोन स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर्स ने एडम जैंपा के मुकाबला टॉड मर्फी को तरजीह देना मुनासिब समझा.


चीफ सिलेक्टर ने की तारीफ


ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने मर्फी के चयन को जायज बताता है. मुख्य चयनकर्ता का कहना है कि मर्फी ने शेफील्ड शील्ड में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ए और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया. जॉर्ज बेली के मुताबिक, टॉड मर्फी ने घरेलू क्रिकेट में और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए अपने प्रदर्शन से प्रभावित करके तेजी से प्रगति की है. उन प्रदर्शनों के आधार पर मर्फी एक मजबूत स्पिन विकल्प के रूप में उभरे हैं. टीम में उनका चयन नाथन लियोन और सहायक कोच डेनियल विटोरी के साथ भारत में समय बिताने का एक अवसर प्रदान करता है. जो उनके विकास के लिए अमूल्य साबित होगा. उनके अलावा कंगारू टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी लांस मौरिस को भी जगह मिली है. मौरिस तेज गेंदबाज हैं.


भारत के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: गुवाहाटी में मिली जीत से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां करना होगा सुधार


IND vs SL: पहले वनडे में मिली हार से बेहद निराश हैं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक