Fab Four in Test Cricket: विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन पिछले एक दशक के सबसे बड़े चार बल्लेबाज हुए हैं. नई पीढ़ी के इन चार बल्लेबाजों को फैब-4 (Fab Four) नाम से पहचाना जाता है. चारों की ही बल्लेबाजी में जबरदस्त क्लास थी और धीरे-धीरे इन चारों ने क्रिकेट जगत में अपना-अपना बड़ा मुकाम भी बनाया. कोई सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में आगे निकल गया तो किसी ने लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में नाम कमाया. वहीं, किसी ने तीनों फॉर्मेट में संतुलित प्रदर्शन किया.


फैब-4 की इस लिस्ट में जहां विराट कोहली वनडे और टी20 क्रिकेट में बाकी तीन खिलाड़ियों से आगे निकल गए, वहीं टेस्ट में वह दो खिलाड़ियों से काफी पीछे छूट गए. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली रन और शतक जड़ने के मामले में जो रूट और स्टीव स्मिथ से बहुत पीछे हैं. केन विलियमसन भी अब उनसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं.


जो रूट सबसे आगे
फैब-4 में टेस्ट क्रिकेट के मामले में इंग्लैंड के जो रूट सबसे आगे हैं. 32 वर्षीय जो रूट ने अब तक 127 टेस्ट मैच खेले हैं और 49.43 की औसत से 10,629 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 55 अर्धशतक जमाए हैं.


पिछले साल स्टीव स्मिथ भी निकले आगे
यहां दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं. 33 वर्षीय स्मिथ ने 92 टेस्ट मैचों में 60.89 की लाजवाब औसत से 8647 रन जड़े हैं. वह अब तक 30 शतक और 37 अर्धशतक जमा चुके हैं. विराट कोहली यहां तीसरे नंबर पर हैं. 34 वर्षीय विराट कोहली ने अब तक 104 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 48.90 की औसत से 8119 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. 


विलियमसन भी पछाड़ने वाले हैं
न्यूजीलैंड के 32 वर्षीय केन विलियमसन 90 टेस्ट मैचों में 53.83 की बल्लेबाजी औसत से 7645 रन बना चुके हैं, यानी वह रनों के मामले में विराट से महज 474 रन पीछे चल रहे हैं. विलियमस अब तक 25 शतकें भी जड़ चुके हैं. यहां वह कोहली से महज दो शतक पीछे हैं. जिस तरह से विलियमस टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उस हिसाब से कहा जा सकता है कि वह भी जल्द कोहली से आगे निकल जाएंगे.


टेस्ट में पिछले तीन साल से फ्लॉप हो रहे कोहली
विराट कोहली ने पिछले तीन साल में 20 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन इन 20 मैचों में वह कुल हजार रन भी नहीं बना पाए हैं. इन तीन सालों में वह एक भी टेस्ट शतक तक नहीं जड़ पाए हैं. इन तीन सालों में उनका बल्लेबाजी औसत भी 28 से कम रहा है.


यह भी पढ़ें...


WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब बस 8 मुकाबले बाकी, इन तीन सीरीज से तय होंगी फाइनलिस्ट टीमें; ये हैं दावेदार