Sandeep Lamichhane Rape Case: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले नेपाल क्रिकेट टीम को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है. 23 वर्षीय लेग-स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने को इसी साल जनवरी में रेप केस में 8 साल की सजा सुनाई गई थी. मगर अब कोर्ट ने संदीप को क्लीन चिट दे दी है, जिसके चलते वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल के लिए खेल पाएंगे. हालांकि नेपाल क्रिकेट बोर्ड पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वाड की घोषणा कर चुका है, लेकिन 25 मई तक टीमों के पास बदलाव करने की अनुमति है.


कोर्ट ने सुनाई थी 8 साल की सजा


संदीप लामिछेन, नेपाल के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्हें अक्टूबर 2022 में एक 17 वर्षीय लड़की का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. संदीप पर आरोप लगे कि उसी साल अगस्त में उन्होंने काठमांडू के एक होटल में गौशाला नाम की लड़की का बलात्कार किया था. मामले की सुनवाई करने के बाद दिसंबर में जज शिशिर राज ढाकल ने नेपाली क्रिकेटर को बलात्कार का दोषी करार दिया था. उस समय 12 जनवरी को पठान हाई कोर्ट ने 2 मिलियन रुपये का जुर्माना और कुछ शर्तें रखने के बाद संदीप को जमानत पर छोड़ा था. मामला लंबा चला, लेकिन 10 जनवरी, 2024 को लामिछाने पर 3 लाख रुपये का जुर्माना समेत 8 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा उन्हें पीड़िता को 2 लाख रुपये अलग से देने पड़े थे. संदीप लामिछाने की ओर से सीनियर अभिवक्ताओं राम नारायण बिदारी, रमन श्रेष्ठ, शंभू थापा, मुरारी सपकोटा और कृष्ण सपकोटा ने कोर्ट में दलीलें रखीं, जिनके बाद आखिरकार पठान हाई कोर्ट ने संदीप को दोष मुक्त करार दिया गया है.


क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे संदीप लामिछाने?


संदीप लामिछाने ने नेपाल क्रिकेट टीम के लिए कोई आखिरी मैच नवंबर 2023 में ओमान के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले का परिणाम सुपर ओवर से आया, जिसमें ओमान विजयी रहा था. अब सब टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी हैं. चूंकि संदीप को 8 साल की सजा सुनाई गई थी, इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी. मगर उनके रिहा होने के बाद एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि नेपाल अपने स्क्वाड में बदलाव कर संदीप को 15 प्लेयर्स में जगह दे सकता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: पहले इरफान पठान और रायडू, फिर विदेशी दिग्गजों ने RCB का छोड़ा साथ, प्लेऑफ में नहीं दी जगह