IPL 2024 Playoffs Chances: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में अभी 2 जगह खाली हैं, जिनके लिए 5 टीमों के बीच जोरदार टक्कर चल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अभी बाहर नहीं हुई हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर चर्चा करते हुए इरफान पठान, मैथ्यू हेडन और टॉम मूडी समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने प्लेऑफ के लिए अपनी-अपनी चार टीमों की भविष्यवाणी की है. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.


इरफान पठान की टॉप 4 टीम: इरफान पठान के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. पठान का कहना है कि चेन्नई अपनी विरासत कमजोर नहीं पड़ने देगी और टॉप-4 में जाने का जरूर कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी.


अंबाती रायडू की टॉप-4 टीम: अंबाती रायडु ने भी भी उन्हीं चार टीमों का चयन किया है, जो इरफान पठान ने बताई हैं. KKR, RR, SRH और CSK, लेकिन रायडू का मानना है कि चेन्नई किसी तरह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आने में सफल होगी.


मोहम्मद कैफ की टॉप-4 टीम: KKR और RR पहले ही क्वालीफाई गई हैं. उनके अलावा कैफ ने सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद जताई है. कैफ का कहना है कि CSK को बड़े मैचों का दबाव झेलना अच्छे से आता है, इसलिए वो RCB हरा पाएगी.


मैथ्यू हेडन और टॉम मूडी ने भी RCB को किया नजरंदाज: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और टॉम मूडी ने भी KKR, RR, SRH और CSK के टॉप-4 में बने रहने की उम्मीद जताई है. हेडन का कहना है कि CSK दबाव भरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पटखनी देने में सफल रहेगी.






यह भी पढ़ें:


IPL 2024 PLAYOFFS: प्लेऑफ की रेस, 2 सीट, 5 दिन और 5 टीम; आसान भाषा में समझिए पूरा समीकरण