Sam Billings Viral Catch: आज ILT20 में एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई एमिरेट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. लेकिन इस मैच में दुबई कैपिटल्स के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसके बाद बल्लेबाज समेत फैंस को भरोसा नहीं हुआ. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सैम बिलिंग्स का कैच


सैम बिलिंग्स ने एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाज विल समीद का शानदार कैच लपका. जेसन होल्डर की गेंद पर सैम बिलिंग्स ने स्लिप में अपनी दाई ओर डाइव लगाकर लाजवाब कैच पकड़ा. सोशल मीडिया पर सैम बिलिंग्स का कैच खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर सैम बिलिंग्स के कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






एमआई एमिरेट्स बनाम दुबई कैपिटल्स मैच में क्या-क्या हुआ?


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई एमिरेट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. एमआई एमिरेट्स के लिए ओपनर मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. एमआई एमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने 23 गेंदों पर 21 रन बनाए. टिम डेविड ने आखिरी ओवरों मे 22 गेंदों पर 27 रनों की अहम पारी खेली. लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. दुबई कैपिटल्स के लिए जेसन होल्डर और सिकंदर रजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जेसन होल्डर और सिकंदर रजा ने 3-3 विकेट झटके. दुश्मंता चमीरा, वान डर मर्व और अकीफ राजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


U-19 World Cup 2024: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, बांग्लादेश को 84 रनों से हराया; ऐसा रहा मैच का हाल


U19 WC, IDN vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दिया 252 का लक्ष्य, आदर्श और कप्तान सहारण ने बिखेरा जलवा; मारुफ मृधा ने खोला पंजा