Rajeev Shukla On IPL 2024 Venue: इस साल भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं, तो क्या आईपीएल का आयोजन विदेशी सरजमीं पर होगा? दरअसल, इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आईपीएल का आयोजन भारत में ही हुआ था, लेकिन आईपीएल 2009 और 2014 का आयोजन विदेशी सरजमीं पर हुआ था. आईपीएल 2014 दुबई में खेला गया था. जबकि आईपीएल 2009 का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था, लेकिन इस बार क्या होगा? इस सवाल का जवाब दिया है बीसीसीआई के उपाध्याक्ष राजीव शुक्ला ने.


'हम सरकार के साथ बात करेंगे उसके बाद...'


बीसीसीआई के उपाध्याक्ष राजीव शुक्ला ने Insidesport के साथ बातचीत में कहा कि आईपीएल 2024 सीजन भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा या विदेशी सरजमीं पर... फिलहाल, इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है. हम सरकार के साथ बात करेंगे उसके बाद इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ हमारी बातचीत चल रही है. लिहाजा, केन्द्रीय गृह मंत्रालय तय करेगा कि आईपीएल 2024 सीजन भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा या नहीं.


राजीव शुक्ला ने वीमेंस प्रीमियर लीग वेन्यू पर क्या कहा?


इसके अलावा राजीव शुक्ला ने वीमेंस प्रीमियर लीग वेन्यू पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के मुकाबलें बैंगलोर और दिल्ली में खेले जाएंगे. यानी, इस सीजन के मुकाबले महज 2 वेन्यू पर होंगे. राजीव शुक्ला ने कहा कि  वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए तैयारी चल रही है. WPL के आधे मैच बैंगलोर में और आधे दिल्ली में होंगे. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. हालांकि, अभी इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें-


Shoaib Malik: शोएब-सना की शादी के बीच क्यों उबरा 'उमैर जसवाल' का नाम? मलिक के तीसरे निकाह से है दिलचस्प कनेक्शन


U19 WC, IDN vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दिया 252 का लक्ष्य, आदर्श और कप्तान सहारण ने बिखेरा जलवा; मारुफ मृधा ने खोला पंजा