U19 World Cup 2024 IND vs BAN Innings Highlights: भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण ने शानदार पारियां खेलीं. ओपनिंग पर उतरे आदर्श  ने 76 और कप्तान सहारण ने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 64 रन बनाए. इस दौरान बांग्लदेश के मारुफ मृधा ने पंजा खोला. 


ब्लोमफॉन्टेन के मैंगुआंग ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लदेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने 3.6 ओवर में अर्शिन कुलकर्णी के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. फिर टीम को 8वें ओवर में दूसरा झटका भी लग गया था. लेकिन फिर कप्तान उदय सहारण और आर्दश सिंह ने टीम को स्थिरता प्रदान की और 251 रनों टोटल तक पहुंचाने में मदद की. 


शुरू लेकर आखिरी तक, ऐसा रहा भारत की पूरी का हाल 


पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने पहला विकेट महज़ 17 रनों के स्कोर पर गंवाया, जब अर्शिन कुलकर्णी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हए. फिर 8वें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका मुशीर खान (03) के रूप में लगा. लेकिन यहां से भारत को ओपनर आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण ने संभाला. दोनों तीसरे विकेट के लिए 116 (144 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस मज़बूत होती साझेदारी को चौधरी मोहम्मद रिजवान ने 32वें ओवर में आदर्श के विकेट से तोड़ा. आदर्श ने 96 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 76 रन स्कोर किए. 


इसके बाद टीम को कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं मिल सकी. बाकी आने वाले खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे योगदान दिए. आदर्श के बाद कप्तान सहारण 39वें ओवर में पवेलियन लौटे. सहारण, जिन्होंने 94 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 64 रन बनाए, उन्हें विरोधी कप्तान महफूजुर रहमान रब्बी ने आउट किया. 


फिर 44वें ओवर में अरावेल्ली अवनिश और 47वें ओवर में प्रियांशु मोलिया 23-23 रन स्कोर कर चलते बने. इसके अलावा भारत ने पारी का सातवां और आखिरी विकेट मुरुगन अभिषेक के रूप में खोया, जो सिर्फ 4 रन बना सके. वहीं सचिन घास 20 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26* और राज लिंबानी 2* रन  बनाकर नाबाद लौटे. 


बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने किया कमाल 


बांग्लादेश के लिए मारुफ मृधा ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 8 ओवर में 43 रन खर्चे. इसके अलावा कप्तान महफूजुर रहमान रब्बी और चौधरी मोहम्मद रिज़वान को 1-1 सफलात मिली.


 


ये भी पढ़ें...


Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए रिंकू सिंह की जगह पक्की! हैरान करने वाले हैं इस बल्लेबाज के आंकड़ें