Rohit Sharma vs Jhye Richardson: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 27 गेंदों 49 रन बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की रोहित शर्मा ने जमकर खबर ली. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने रोहित शर्मा को बीट किया, लेकिन इसके बाद हिटमैन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को औकात दिखा दी. रोहित शर्मा ने झाय रिचर्डसन की अगली गेंद पर लंबा छक्का लगा दिया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का छक्का खूब वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा का शॉट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा ने झाय रिचर्डसन को अपने अंदाज में करारा जवाब दिया.






मुंबई इंडियंस के खिलाफ विकेट के लिए तरस गए झाय रिचर्डसन


वहीं, इस मैच में झाय रिचर्डसन के 4 ओवर में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 40 रन बटोरे, लेकिन इस गेंदबाज को कोई कामयाबी नहीं मिली. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने 235 रनों का टारगेट है. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन आखिरी ओवरों में टिम डेविड और रोमरियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टिम डेविड और रोमरियो शेफर्ड के बीच 13 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी हुई. रोमरियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर 39 नॉटआउट बना डाले.


ये भी पढ़ें-


MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय बने


MI vs DC: टॉस जीतकर गेंदबाजी करेगी दिल्ली कैपिटल्स, सूर्यकुमार यादव की वापसी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI