Rohit Sharma Records: आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत शानदार रही. मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन जोड़े. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 27 गेंदों पर 49 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा रोहित शर्मा ने खास फेहरिस्त में जगह बना ली है.


इस खास फेहरिस्त में रोहित शर्मा ने बनाई जगह


दरअसल, रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. इससे पहले रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. आईपीएल मैचों में रोहित शर्मा 2 टीमों के खिलाफ 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं. इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के अलावा किसी अन्य ने यह कारनामा नहीं किया है.


अब तक मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में क्या-क्या हुआ?


वहीं, मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 138 रन है. इस वक्त मुंबई इंडियंस के लिए टिम डेविड और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 14 गेंदों पर 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 23 गेंदों पर 42 रन बनाए. लेकिन सूर्यकुमार यादव बिना कोई रन बनाए चलते बने. तिलक वर्मा ने 5 गेंदों पर 6 रनों का योगदान दिया. अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. एर्निक नॉर्खिया और खलील अहमद को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


MI vs DC: टॉस जीतकर गेंदबाजी करेगी दिल्ली कैपिटल्स, सूर्यकुमार यादव की वापसी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI


क्या SRH की मालकिन काव्या मारन ने रोहित शर्मा को ब्लैंक चेक का ऑफर दिया? जानें सच्चाई