MI vs DC Playing XI: आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करेगी.


दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुमार कुशाग्र और झाय रिचर्डसन डेब्यू कर रहे हैं. हालांकि, आईपीएल में इससे पहले झाय रिचर्डसन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-


डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा और खलील अहमद.


वहीं, मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलवेन में 3 बदलाव के साथ उतरी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम में सूर्यकुमार यादव, रोमरियो शेफर्ड और मोहम्मद नबी को जगह मिली है. जबकि नमन धीर, क्वेना मफाका और डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-


रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी और जसप्रीत बुमराह


फिलहाल, मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर काबिज है. इस तरह टीम को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. अब तक दिल्ली कैपिटल्स को 3 मैचों में हार मिली है, लेकिन महज 1 जीत नसीब हुई है. दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया है, जबकि इस टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी.


ये भी पढ़ें-


RR vs RCB: बटलर ने छक्का जड़कर जीता फैंस का दिल, पढ़ें कैसे आखिरी पलों में बढ़ाया रोमांच


Watch: कोहली 99 पर पहुंचे तो फैन गर्ल ने चेंज कर दी जर्सी, जानें कैसे राजस्थान को दिया धोखा