Sam Curran & Jonny Bairstow Goodbye To IPL: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब के कप्तान सैम कर्रन ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को पांचवीं जीत दिलाई. लेकिन अब पंजाब किंग्स के लिए उनके आखिरी मैच को लेकर कोई अच्छी खबर नहीं है.


दरअसल खबर ये है कि कप्तान सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो अब आईपीएल को अलविदा कहेंगे. इसके बाद यह समस्या सामने आ रही है कि आखिरी मैच के लिए पंजाब किंग्स की कप्तानी कौन करेगा.


टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल को कहा अलविदा
गुवाहाटी में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद, पंजाब किंग्स के कप्तान (धवन की गैरमौजदगी में) सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो को आखिरी लीग मैच से पहले ही आईपीएल को अलविदा कहना पड़ेगा.


दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कब टीम छोड़ेंगे, इस पर काफी चर्चा चल रही थी. हालांकि, अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों के मुकाबले ये दोनों पंजाब किंग्स के साथ थोड़ा लंबा रुके थे. राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद कर्रन ने खुद इस बात की पुष्टि की कि वह बेयरस्टो के साथ टीम छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, "मैं और जॉनी कल रवाना हो रहे हैं."


कौन बनेगा पंजाब किंग्स का नया कप्तान?
सैम कर्रन के जाने और शिखर धवन के अभी भी चोटिल होने के कारण, पंजाब किंग्स के लिए एक छोटी सी परेशानी खड़ी हो गई है. उन्हें 19 मई को अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. तो अब मैच का नेतृत्व कौन करेगा? क्या जितेश शर्मा या शशांक सिंह को कप्तानी सौंपी जा सकती है?


कप्तानी की बात को छोड़ दें, तो पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इसलिए उनका आखिरी मैच किसी भी नतीजे पर असर नहीं डालेगा. ऐसे में ये मायने नहीं रखता कि टीम की अगुवाई कौन करता है.


आईपीएल 2024 में सैम कर्रन और जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले हैं. इन मैचों में 123.29 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए. सैम कर्रन ने इस आईपीएल में दो अर्धशतक लगाए और इस सीजन में उन्होंने 24 चौके और 6 छक्के लगाए. इन 13 मैचों में सैम कर्रन ने 10.15 की इकॉनमी से 416 रन देकर 16 विकेट लिए हैं.


पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 152.82 की स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं. इस सीजन में जॉनी बेयरस्टो ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया, लेकिन उनके नाम एक शतक दर्ज है. जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन में 33 चौके और 14 छक्के लगाए.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बारिश का साया, CSK को हो सकता है फायदा?