IND vs PAK, Nassau County International Cricket Stadium: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 02 जून, रविवार से होगी. फैंस टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का इंतज़ार कर रहे हैं. टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में टीम इंडिया को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जैसा एहसास होगा. 


टूर्नामेंट के लिए नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो चुका है. हाल ही में स्टेडियम को लॉन्च किया गया था. यह स्टेडियम टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. यह स्टेडियम टीम इंडिया के लिए घरेलू मैदान के जैसा काम कर सकता है. 


'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक आईसीसी ने कहा कि न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस्तेमाल होने वाला वेन्यू साइज में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जैसा होगा. वानखेड़े के साइज़ वाला स्टेडियम टीम इंडिया को घरेलू मैदान का एहसास दे सकता है. 


नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से ही टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी टीम इंडिया


बता दें कि टी20 विश्व कप की शुरुआत तो 02 जून से होगी, लेकिन टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 05 जून, बुधवार से करेगी. टीम इंडिया पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ और दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने शुरुआती दो मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इस स्टेडियम की क्षमता 34,000 दर्शकों की होगी. 


पिछले टी20 विश्व कप में बेहद रोमांच हुआ था भारत-पाक का मैच 


गौरतलब है कि 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ था. दोनों के बीच महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर यहां से विराट कोहली ने कमाल करते हुए भारत को जीत दिलाई थी. हार्दिक पांड्या ने कोहली का बखूबी साथ निभाया था. कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रनों की पारी खेली थी. 


 


ये भी पढे़ं...


Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया रिटायरमेंट का एलान, ऐसा रहा है इस दिग्गज का करियर