Rohit Sharma Watch Price: पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया. इसके बाद गुरूवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मीडिया से मुखातिब हुए. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप और टीम इंडिया से संबंधित सवालों के जवाब दिए. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की घड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल, रोहित शर्मा Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी पहनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे.


इस प्रीमियम ब्रॉन्ड घड़ी की इतनी कीमत क्यों है?


लेकिन क्या आप भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की घड़ी Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 की कीमत जानते हैं? दरअसल, आप इस घड़ी कीमत जानकर चौंक जाएंगे. Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी की कीमत 2.16 करोड़ रुपए है. आप जानना चाहेंगे कि इस घड़ी की कीमत इतनी क्यों है? Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी की खासियत क्या है? इस सवाल का जवाब है कि यह घड़ी शानदार लुक के अलावा तकनीकि तौर पर काफी एडवांस है.


प्रीमियम ब्रॉन्ड घड़ियों के बेहद शौकीन हैं रोहित शर्मा...


हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा महंगी घड़ियों के साथ नजर आए हैं. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान को महंगी घड़ियों का काफी शौक है. इससे पहले भी रोहित शर्मा को Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 के अलावा रोलॉक्स, हबलॉट और मैस्ट्रो जैसी प्रीमियम ब्रॉन्ड घड़ियों के साथ देखा गया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस घड़ी की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है?


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 से सीधा टीम इंडिया में होगी एंट्री, इन 3 खिलाड़ियों ने पक्का कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट का टिकट


Rohit Sharma: 'पहले भी मैं कप्तान...', मुंबई इंडियंस की कप्तानी गवांने के बाद पहली बार आया रोहित शर्मा का बयान