SRH vs RR: आईपीएल 2024 का 50वां मैच इतना रोमांचक था कि यह मैच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. इन दोनों टीमों का यह इस सीजन का 10वां मैच था. जिसे हैदराबाद ने एक रन से जीत लिया. इस जीत में भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी और नीतीश कुमार रेड्डी की विस्फोटक बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई.


नीतीश रेड्डी ने की भुवनेश्वर कुमार की तारिफ
मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने बताया कि उन्हें आखिरी ओवर में भुवी के गेंदबाजी करने से ही जीत का भरोसा हो गया था. उन्होंने कहा- "मैं देख रहा था कि आखिरी ओवर कौन करेगा. जब मैंने देखा कि भुवी गेंदबाजी करने आ रहे हैं, तो मुझे पूरा भरोसा हो गया कि वह ये मैच जिता देंगे. अपने शानदार फॉर्म के दौरान उन्होंने कई बार ऐसा किया है. मुझे नहीं लगता था कि हम जीतेंगे. सोच रहा था कि या तो हारेंगे या टाई होगा. लेकिन आखिरी गेंद पर विकेट गिरता देख मैं बहुत खुश हुआ."


नीतीश ने खोला बैटिंग रणनीति का राज
नीतीश ने बताया कि उनकी भूमिका टीम को संभालने और तेजी से गिरते विकेटों को रोकने की थी. उनका लक्ष्य टीम को 13वें-14वें ओवर तक बिना किसी और विकेट गंवाए ले जाना था ताकि हेंरिक क्लासेन और अब्दुल समद आकर तेजी से रन बना सकें. नीतीश ने कहा- "पिछले दो मैचों में हम जल्दी विकेट गंवा रहे थे और मुझे बल्लेबाजी के लिए जाना पड़ रहा था. मेरी भूमिका 13वें-14वें ओवर तक टिकने की है ताकि क्लासेन को बड़े शॉट लगाने की छूट मिले. अगर क्लासेन और समद जल्दी आते हैं तो वो खुलकर रन नहीं बना पाएंगे."


नीतीश ने 13वें ओवर में राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल को दो चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने माना कि उन्होंने अनुभवी स्पिनर को टारगेट करने का मन बना लिया था. उन्होंने यह भी कहा कि RCB और CSK से मिली हार के बाद यह जीत उनके लिए काफी अहम है. आखिर में नीतीश कहते हैं- "राजस्थान को हराना हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, वो पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं."


यह भी पढ़ें: SRH vs RR: एक ही मैच में टूट गए IPL के कई रिकॉर्ड, हैदराबाद में हुई रनों की बारिश