Rohit Sharma On Captaincy: पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा. साथ ही कहा गया कि मुंबई इंडियंस के फैसले से रोहित शर्मा खुश नहीं हैं. बहरहाल, अब पहली बार रोहित शर्मा कप्तानी छीनने के बाद खुलकर बोले हैं. दरअसल, गुरुवार को रोहित शर्मा और अजीत अगरकर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए. साथ ही रोहित शर्मा ने कप्तानी पर अपनी बात रखी.


रोहित शर्मा ने कप्तानी छीनने पर क्या कहा?


रोहित शर्मा ने कहा कि देखिए, यह जीवन का हिस्सा है, हर चीज आपके हिसाब से नहीं होती, यह एक शानदार अनुभव रहा. दरअसल, रोहित शर्मा से आईपीएल में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेलने के अनुभव के बारे में पूछा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मैं कप्तान नहीं रहा हूं और मैंने कई कप्तानों के नेतृत्व में खेला है, यह मेरे लिए अलग या नया नहीं है. रोहित शर्मा आगे कहते हैं कि जो कुछ भी है आप उसके अनुसार चलते हैं और फिर एक खिलाड़ी के तौर पर आपसे जो अपेक्षित है, उसे करने की कोशिश करते हैं. मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है.


टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान


वहीं, रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


ICC Rankings: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंचा, टी20 और वनडे में टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार


SRH vs RR: भुवनेश्वर ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर को लेकर क्या बनाया था प्लान? जीत के बाद हुआ खुलासा