IND Vs SA 3rd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया 48 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही है. इस जीत के बावजूद अभी टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है. टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. पंत ने कहा कि गेंदबाजों के दम पर ही हम सीरीज में बने रहने में कामयाब रहे.


पंत ने हालांकि माना है कि टीम इंडिया ने पहली पारी में उम्मीद से करीब 15 रन कम बनाए. कप्तान ने कहा, ''गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने प्लान को लागू किया. हम 15 रन कम रह गए थे. लेकिन बाद में इसके बारे में नहीं सोचा गया. गेंदबाजों ने हमारे लिए बहुत ही बेहतरीन काम किया.''


पंत ने स्पिनर्स के प्रदर्शन को खासतौर पर सराहा. उन्होंने कहा, ''स्पिनर्स का रोल सबसे ज्यादा अहम रहा. वो प्रेशर में थे, लेकिन जब वो अपने फॉर्म में होते हैं तो फिर इस तरह के मैच देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही जब ओपनर्स आपको अच्छी शुरुआत दें तो नए बल्लेबाज के लिए आते ही बड़े शॉट लगाना मुश्किल होता है. हमने ज्यादा विकेट गंवाएं.''


2-2 से बराबर हुई सीरीज


ऋषभ पंत की नज़र चौथा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने पर है. इसके साथ ही कप्तान ऋषभ पंत ने साफ कर दिया है कि चौथे टी20 मुकाबले में वो इससे बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहते हैं.


बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. लेकिन अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से हर्षल पटेल ने चार और चहल ने तीन विकेट लिए.


IND vs SA: टीम इंडिया ने टाली हार की हैट्रिक, तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराया