T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह ना मिलने से बहुत लोग चौंक उठे हैं. केवल फैंस ही नहीं बल्कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी रिंकू का चयन ना होने से भौंचक्के रह गए हैं. हालांकि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, लेकिन अब उनके पिता, खानचंद्र सिंह का कहना है कि वो अपने बेटे को प्लेइंग इलेवन में देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे. रिंकू का परिवार पटाखे फोड़ने को तैयार था, लेकिन जब उन्हें स्क्वाड के बारे में जानकारी मिली तो सब मायूस हो गए थे.


एक इंटरव्यू में रिंकू सिंह के पिता ने कहा, "उम्मीदें तो बहुत थीं और इसलिए थोड़ा दुख भी हुआ है. हम मिठाई और पटाखे भी लाए थे और सोच रहे थे कि रिंकू प्लेइंग इलेवन में रहेगा. उसका दिल टूटा है. उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका नाम 11 या 15 खिलाड़ियों में नहीं है. लेकिन वो फिर भी टीम के साथ जा रहा है." रिंकू सिंह का चयन ना होने से लोग इसलिए हताश हैं क्योंकि 2023 में डेब्यू के बाद रिंकू ने भारत के लिए 15 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 89 की औसत से 356 रन बनाए हैं.


रिंकू सिंह 5 और 6 नंबर पर भी बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए एक फिनिशर की भूमिका अदा करते आए हैं. उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के 2 मैचों में ताबड़तोड़ तरीके से 82 रन बनाए थे, जिनमें 68 रन की तूफानी पारी भी शामिल रही. उससे पूर्व उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 पारियों में 52.5 के शानदार औसत से 105 रन बनाए थे. इस शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह ना मिलना काफी चौंकाने वाली बात है. उनके साथ शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है.


यह भी पढ़ें:


ANUSHKA SHARMA BIRTHDAY: 'तुम ना मिली होती तो...', अनुष्का का जन्मदिन; विराट ने ऐसे किया प्यार का इज़हार