IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान होने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिवम दुबे और अक्षर पटेल के पास भी अपनी छाप छोड़ने का अवसर होगा. चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के चयन के लिए काफी हद तक आईपीएल 2024 के प्रदर्शन को भी आधार माना है। इसलिए संजू सैमसन अपनी फॉर्म के आधार पर टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आईपीएल 2024 में किस टीम के कितने खिलाड़ियों को BCCI ने वर्ल्ड कप टीम में चुना है. इनमें वो 4 प्लेयर भी शामिल हैं, जिन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.


मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी


मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे, हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे. उनके अलावा टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी वर्ल्ड कप के स्क्वाड में प्रवेश मिला है. वहीं MI के जसप्रीत बुमराह 1 जून से शुरू हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ में भारतीय टीम के मेन तेज गेंदबाज होंगे.


राजस्थान रॉयल्स के भी 4 खिलाड़ी चुने गए


राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अपना दबदबा बनाया हुआ है, जो अभी तक खेले 9 मैचों में से 8 जीत चुकी है. RR के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है, वहीं यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलेगा. उनके अलावा पर्पल कैप की रेस में शामिल लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वहीं आवेश खान 15 खिलाड़ियों में तो नहीं लेकिन उन्हें ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है.


दिल्ली के 4 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल


दिल्ली कैपिटल्स के भी 4 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर हैं. उनके अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में 2 स्पिन गेंदबाज भारत के स्क्वाड को मजबूती दे रहे होंगे. वहीं खलील अहमद को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है.


RCB और CSK के 2-2 खिलाड़ी शामिल


RCB की ओर से विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का चयन हुआ है. कोहली आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप होल्डर हैं और अभी तक 500 रन बना चुके हैं. सिराज की फॉर्म फिलहाल चिंता का विषय बनी हुई है. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के 2 ऑल-राउंडर खिलाड़ी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने में योगदान दे रहे होंगे.


3 टीमों की ओर से एक-एक खिलाड़ी का चयन


पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के एक-एक खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह दी गई है. PBKS की ओर से अर्शदीप सिंह को आखिरी 15 खिलाड़ियों में प्रवेश मिला है. वहीं GT के कप्तान शुभमन गिल और KKR के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: धवन की फिरकी, ऐसा बुना जाल कि देखता रह गया बल्लेबाज; मुरलीधरन जैसा एक्शन कर देगा सन्न