Anushka Sharma Birthday: अनुष्का शर्मा का आज 36वां जन्मदिन है. उनका जन्म 1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. उन्हें पूरे भारतवर्ष से इस खास दिन पर शुभकामनाएं मिल रही हैं. अब अनुष्का को उनके हसबैंड, विराट कोहली ने भी उन्हें प्यार भरा संदेश देकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं भेजी हैं. कोहली ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में लिखा है कि अगर उन्हें अनुष्का शर्मा का साथ ना मिला होता तो वो शायद अपने जीवन में कहीं भटक गए होते. कोहली ने पोस्ट करते हुए अनुष्का से प्यार का इज़हार भी किया है.


विराट कोहली ने लिखा, "मुझे अगर तुम ना मिली होती तो शायद मैं जीवन की राह में कहीं भटक गया होता. आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. तुम मेरी दुनिया में प्रकाश की तरह हो. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं." बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2013 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. एक एडवर्टाइज़मेंट शूट करने से हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई थी. उन्होंने कई साल डेट करने के बाद 2017 में कोहली से शादी रचाई थी. इस रिश्ते से वो एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं. उनकी बेटी का नाम वामिका और बेटे का नाम अकाय है.


फैंस भी दे रहे अनुष्का को जन्मदिन की बधाई


जैसे ही विराट कोहली ने प्यार भरे अंदाज में अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी. वैसे ही कमेन्ट सेक्शन भी अनुष्का के जन्मदिन की शुभकामनाओं से भर गया है. एक फैन ने लिखा, "विराट कोहली की सबसे बड़ी चीयरलीडर और सपोर्टर अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि रिलेशनशिप कैसा होना चाहिए, इस मामले में अन्य लोगों को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:


WATCH: 'मेरे से सिर्फ तीन साल बड़े हो...', रोहित ने अमित मिश्रा की उम्र पर उठाए सवाल? देखिए कैसे लिए मजे