IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों को गेंद हाथ में लेते बहुत कम देखा जाता है. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की गेंदबाजी एक सीक्रेट की तरह है क्योंकि बहुत कम लोग उन्हें गेंदबाजी करते देख पाए हैं. धवन आज तक आईपीएल के इतिहास में 200 से अधिक मैच खेल चुके हैं. ये तथ्य आपको चौंका सकता है कि उन्होंने अब तक अपने करियर में 8 ओवर गेंदबाजी की है, जिनमें उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए हैं. मगर यहां हम उनके उस विकेट के बारे में बताएंगे, जब उन्होंने मुथैया मुरलीधरन जैसे एक्शन के साथ गेंद डाल कर शॉन मार्श को क्लीन बोल्ड कर दिया था.


मुरलीधरन जैसा एक्शन


ये बात है साल 2012 की जब शिखर धवन डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे. आईपीएल 2012 का 53वां मैच डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था. पंजाब पहले बल्लेबाजी कर रही थी और मनदीप सिंह के साथ शॉन मार्श ओपनिंग करने आए थे. 7वें ओवर में धवन अपने गेंदबाजी स्पेल का दूसरा ओवर डाल रहे थे. वो ओवर की पहली 4 गेंद में 4 रन दे चुके थे, लेकिन 5वीं गेंद मार्श को चकमा देने वाली थी. शिखर धवन ने मुथैया मुरलीधरन जैसे एक्शन के साथ गेंद फेंकी और वो पंजाब के बल्लेबाज शॉन मार्श को चकमा देते हुए विकेट से जा टकराई. विकेट लेने के बाद धवन के चेहरे की मुस्कुराहट देखने लायक थी. बता दें कि ये उनके आईपीएल करियर का तीसरा विकेट था. ये भी गौर करने वाली बात है कि धवन ने 2012 के बाद कभी आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है.


कब तक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले धवन?


शिखर धवन साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे, लेकिन उसके बाद 2 सीजन उन्हें मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में देखा गया. मगर 2011-2012 में धवन डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले और ये भी हैरान कर देने वाली बात है कि धवन ने केवल डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए ही गेंदबाजी की है. उनके आईपीएल में सभी 4 विकेट चार्जर्स के लिए खेलते हुए आए हैं. खैर 2012 में डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइज़ी को खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद वो SRH के लिए खेले.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने टी20 विश्व के लिए चुनीं चार सेमीफाइनलिस्ट, टीम इंडिया बाहर!