Ravindra Jadeja on Tilak Verma: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ की तैयारी कर रहे हैं. जडेजा लंबे वक़्त से चोटिल थे, अब वो पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों की स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. इसी बीच जडेजा ने अपने सोशल मीडिया से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के बारे में बात की. 


इस खिलाड़ी को बताय भारत का भविष्य


जडेजा ने आईपीएल 2022 में मुंबई की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा को भारतीय टीम का फ्यूचर बताया. उन्होंने अपने साथ तिलक वर्मा की तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “भारत के फ्यूचर के साथ चिल करते हुए." हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा ने 2022 में मुंबई की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने पहले ही सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था. 


आईपीएल 2022 में ऐसा रहा था प्रदर्शन


आईपीएल 2022 में भले ही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया था. उन्होंने मुंबई की ओर खेलते हुए कुल 2022 में कुल 14 मैचों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 61 रनों का रहा है.






घरेलू क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा करियर


तिलक वर्मा अब तक अपने घरेलू करियर में कुल 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 40.90 की औसत से कुल 409 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 121 रनों का रहा है. इसके अलावा उन्होंने कुल 25 लिस्ट-ए मैच खेलते हुए 56.18 की औसत की से 1236 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं 36 टी20 खेलते हुए उन्होंने 35.85 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 1075 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


Watch Video: पाकिस्तान में सुर्खियां बनी केएल राहुल की शादी, तोहफों की हो रही है चर्चा