KL Rahul & Athiya Shetty: पिछले दिनों टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी हुई. इस शादी ने हिंन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी काफी सुर्खियां बटोरी. केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी को हुई थी. वहीं, पाकिस्तानी न्यूज चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी एंकर केएल राहुल और आथिया शेट्टी को शादी में मिले तोहफे से हैरान हैं.


तोहफे की भारी-भरकम फेहरिस्त और कीमत से पाकिस्तानी हैरान!


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी न्यूज चैनल के दोनों एंकर कह रहे हैं कि टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल की शादी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से हुई. इसके बाद पाकिस्तानी एंकर दोनों को मिले तोहफे को गिना रहे हैं. साथ ही तोहफे की भारी-भरकम फेहरिस्त और कीमत देखकर पाकिस्तान एंकर बेहद हैरान हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


डिनर डेट पर निकले केएल राहुल और आथिया शेट्टी


सोमवार को दोनों कपल पहली बार सार्वजनिक तौर पर साथ दिखे. दरअसल, केएल राहुल और आथिया शेट्टी डिनर डेट के लिए बाहर निकले थे. इस दौरान दोनों कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए. साथ ही दोनों ने पोज भी दिए. गौरतलब है कि 23 जनवरी को मुंबई के खंडाला इलाके में केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. बहरहाल, केएल राहुल शादी के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया. केएल राहुल उस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.


ये भी पढ़ें-


Rahul-Athiya: शादी के बाद पहली बार डिनर डेट पर निकले केएल राहुल और आथिया शेट्टी, फोटो वायरल


Ruturaj Gaikwad Birthday: इन मौकों पर ऋतुराज गायकाड़ ने अपनी टीम के लिए खेली हैं शानदार पारियां, जड़ चुके हैं दोहरा शतक