Ruturaj Gaikwad Birthday Special: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में ओरेंज कैप जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी टीमों के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं. हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


1 आईपीएल 2021 (101* बनाम राजस्थान रॉयल्स)


गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक 2021 मे लगाया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 गेंदों में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया था. हालांकि चेन्नई यह मैच जीतने में नाकाम रही थी.


2 विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (220* बनाम उत्तर प्रदेश)


विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए एक मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में लगातार सात छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया था. गायकवाड़ व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ गए थे. इस मैच में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्कों की मदद से 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 


3 रणजी ट्रॉफी 2023 (195 बनाम तमिलनाडु)


2023 में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए एक मैच में गायकवाड़ ने 195 रनों की पारी खेली थी. मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से यह पारी निकली थी. गायकवाड़ की इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 446 रन बोर्ड पर लगाए थे. यह गायकवाड़ के फर्स्ट क्लास करियर का हाई स्कोर था. 


4 आईपीएल 2022 (99 बनाम सनाइजर्स हैदराबाद)


आईपीएल 2022 में गायकवाड़ ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों में 99 रनों की शनदार पारी खेली थी. उन्हें इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. इस मैच में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से शिकस्त दी थी. 


5 विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (168 बनाम चंडीगढ़)


2021 की विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से कुल 4 शतक निकले थे. इसी में उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ खेलते हुए 168 रनों की शानदार पारी खेली थी. गायकवाड़ की इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 310 रन बोर्ड पर लगाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


बुमराह को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का विवादित बयान, कहा- शाहीन शाह अफरीदी के तो...