Ajinkya Rahane Century: पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद आखिरकार अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बल्ले ने रन उगल ही दिए. मुंबई की ओर से खेलते हुए रहाणे ने शानदार शतक लगाया है. उन्होंने इस मुकाबले में न केवल शतक लगाया बल्कि 44 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को सहारा भी दिया. उनके इस शतक की बदौलत रणजी मैच के पहले दिन मुंबई की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए.


रहाणे की दमदार पारी
रणजी ट्रॉफी में मुंबई का पहला मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ है. मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने 44 रन पर ही मुंबई के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया. यहां से अजिंक्य रहाणे ने क्रीज संभाली और चौथे विकेट के लिए सरफराज खान के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. उनकी इस पारी ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला. रहाणे ने अपने 100 रन 212 गेंद में पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के भी लगाए. पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह 108 रन बनाकर नाबाद लौटे.






पिछले 2 साल में फ्लॉप रहे हैं रहाणे
इंटरनेशल टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने के करीब खड़े रहाणे एक लंबे अरसे से बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे थे. पिछले 19 टेस्ट मैचों में वह केवल 24 की औसत से 819 रन बना पाए हैं. पिछले डेढ़ सालों में वह कोई शतक भी नहीं जड़ पाए हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वह पूरी तरह नाकाम रहे थे. माना जा रहा था कि अगर वह रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चल पाते हैं तो शायद इंटरनेशनल क्रिकेट से उनकी परमानेंट छुट्टी हो सकती है. फिलहाल, इस लाजवाब पारी के बाद इन कयासों को उन्होंने विराम दे दिया है.


यह भी पढ़ें..


Rajasthan Royals: 'ओम शांति ओम' गीत का रॉयल्स वर्जन हो रहा वायरल, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


IPL Auction 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने IPL में नहीं बिकने पर कही बड़ी बात, बताया आखिर क्यों हुआ ऐसा