New Zealand vs South Africa 1st Test, Matt Henry: आठ महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 रन देकर सात विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अपना दबदबा कायम रखा. 


मैट हेनरी को ट्रेंट बोल्ट की जगह टीम में लाया गया था. न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने पिच पर आते ही दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को घराशायी कर दिया. हेनरी ने 15 ओवर में 23 रन देकर सात विकेट चटकाए. 


मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही दिन अपनी पहली पारी में सिर्फ 95 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने तीन विकेट पर 116 रन बना लिए.  




न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (पहले) 10/119 (2021 में भारत के खिलाफ), रिचर्ड हैडली (दूसरे) के 9/63 (ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और उसके बाद मैट हेनरी अपने देश के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए हैं. 


न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हेनरी, टिम साउदी और काइल जैमीसन ने काफी शानदार गेंदबाजी की. स्टैंड-इन कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया, जिसके बाद उन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया.


क्राइस्टचर्च टेस्ट का पहला दिन मैट हेनरी का था, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जिससे मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में अपने सबसे कम स्कोर पर आउट करने में मदद की.