Kane Richardson on IPL Auction: ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर केन रिचर्डसन (Kane Richardson ) का कहना है कि पिछले IPL को बीच में छोड़कर जाने के कारण उन्हें इस बार नीलामी (IPL Auction) में कोई खरीदार नहीं मिला. रिचर्डसन ने यह भी कहा है कि उन्हें इस बात का पहले से अंदेशा था और उन्होंने यह बात अपने साथी खिलाड़ी एडम जम्पा से कही भी थी.


रिचर्डसन ने कहा, 'मैं ईमानदारी के साथ कहूं तो पिछले साल जब हम IPL को बीच में छोड़कर जा रहे थे तब मेरे और जम्पा के बीच हुई बातचीत मुझे अच्छे से याद है. मैंने उन्हें कहा था कि हमारा यह फैसला भविष्य में हमारे लिए जरूर परेशानी बनेगा. हालांकि उस वक्त IPL हमारे लिए अहम नहीं था. तब हम ऑस्ट्रेलिया वापस जाना चाहते थे.'


रिचर्डसन आगे कहते हैं, 'मुझे लगता है कि खरीदार इस बात को लेकर जरूर चिंता में होंगे कि हमें खरीदने पर अगर हम नहीं आए तो क्या होगा. मैं निश्चित तौर पर इसे एक फैक्टर मानता हूं. हालांकि वास्तव में क्या कारण रहा होगा, यह मुझे नहीं पता क्योंकि मेरी किसी फ्रेंचाइजी या व्यक्ति से बातचीत नहीं हुई है.'


रिचर्डसन ने यह भी कहा कि इससे पहले वाले सीजन में भी वे IPL खेलने नहीं जा सके थे क्योंकि उनके बेटे का जन्म हुआ था. रिचर्डसन के मुताबिक इन्हीं कारणों के चलते किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया.


गौरतलब है कि IPL नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला. इसमें ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी रहे. स्टीव स्मिथ, एरॉन फिंच, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा जैसे खिलाड़ियों के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई.


यह भी पढ़ें..


Novak Djokovic: वैक्सीन नहीं लगवाएंगे टेनिस स्टार जोकोविच, चाहे कुर्बान करनी पड़े सभी ट्रॉफी


IPL Auction 2022: सुरेश रैना के नहीं बिकने पर क्यों मचा है इतना हल्ला? 10 पॉइंट्स में समझिये पूरी कहानी