Ranji Trophy Mayank Agarwal: भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल का बल्ला घरेलू क्रिकेट के इस सीजन में जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मयंक ने कर्नाटक की टीम से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ मैच की पहली पारी में 429 गेंदों में 249 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.


मयंक अग्रवाल इस रणजी सीजन में अभी तक 9 मैचों की 12 पारियों में 85 के औसत से 935 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. अग्रवाल ने अपने 2 शतकों को दोहरे शतक में तब्दील किया. मयंक के बल्ले से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी 83 रनों की पारी देखने को मिली थी.


सेमीफाइनल मुकाबले में मयंक अग्रवाल की पारी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने एक छोर से टीम की पारी को लगातार संभालकर रखा. एक समय कर्नाटक की टीम 112 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान मयंक अग्रवाल ने श्रीनिवास शरथ के साथ मिलकर 100 से अधिक रनों की साझेदारी की. कर्नाटक की टीम पहली पारी में 407 रन बनाकर इस मुकाबले में सिमटी.


पिछले साल खेला था अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच


अपने खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से बाहर होने वाले मयंक अग्रवाल ने रणजी की इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के साथ फिर से टीम में अपनी जगह बनाने का दावा जरूर पेश किया है. मयंक ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.33 के औसत से 1488 रन बनाए हैं.


इस दौरान मयंक के बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. मयंक का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 243 रन हैं जो उन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बनाया था.


 


यह भी पढ़े...


VIDEO: केएस भरत टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी मिलने के बाद हो गए थे इमोशनल, जानें किसे दिया सक्सेस का क्रेडिट